Jharkhand District Level New Vacancy 2025: झारखण्ड में लेखापाल की नई भर्ती, सैलरी 22500, उम्र 18 से 45 साल

Jharkhand District Level New Vacancy 2025: झारखंड सरकार ने राज्य के शिक्षित उम्मीदवारों के लिए आत्मा परियोजना अंतर्गत संविदा के आधार पर लेखापाल-सह-लिपिक के रिक्त पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर इक्छुक उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस भर्ती का आवेदन करने के लिए झारखंड राज्य के स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

जारी किये गए नोटिफिकेशन के आधार पर इस भर्ती के लिए मासिक मानदेय 22,5000 रुपये निर्धारित किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन देने चाहते है, तो जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दें।

Jharkhand District Level Vacancy 2025: Overview

ArticleJharkhand District Level New Vacancy 2025
Department Agriculture Technology Management Agency (ATMA)
Post NameAccountant
Job TypeContract Basis
SalaryRs. 22,500/-
Apply Mode Offline
Apply Start Date Started
Apply Last Date 20.12.2025
Job Location Garhwa, Jharkhand
Official Websitehttp://www.atmagarhwa.org.in
Jharkhand District Level New Vacancy 2025
Jharkhand District Level New Vacancy 2025

Jharkhand District Level New Vacancy 2025 Post Information

Post NameTotal Post
Accountant Cum-Clerk01 (UR)

यह भी पढ़ें:-

Age Details (आयु सिमा)

  • न्यूनतम उम्र:- 18 वर्ष।
  • अधिकतम उम्र:- 45 वर्ष।

Education Qualification & Experience Details

QualificationExperience
स्नातक उत्तीर्ण (वाणिज्य स्नातक को प्राथमिकता)मान्यता प्राप्त संसथान से साल का लेखा कार्य तथा कंप्यूटर का ज्ञान

Application Fee (आवेदन शुल्क)

आवेदन शुल्क प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं प्रत्येक पद के लिए 500/- (पांच सौ) रूपये का राष्ट्रीयकृत बैंक का डिमांड ड्राफ्ट Project Director, ATMA, Garhwa के नाम से Payable at Garhwa होगा।

How to Apply (कैसे करें आवेदन ?)

  • सबसे पहले आवेदन का प्रारूप निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड करें।
  • आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों (यथा अंक पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कार्यानुभव प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर दक्षता सहित आदि) का स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति निश्चित रूप से संलग्न करेंगे।
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ प्रकाशित शपथ पत्र नमूना जो नन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर में संलग्न करना आवश्यक होगा
  • आवेदन पत्र का लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम आवश्यक रूप से अंकित किये जाए। गलत, अपूर्ण संलग्न कागजात एवं अधूरे भरे हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा।
  • आवेदक को कार्य अनुभव का लाभ के लिए अपने अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अपना Bank Statement and Payment Slip भी संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • भरा हुआ आवेदन पत्र परियोजना निदेशक, आत्मा, गढ़वा, प्रथम तल, संयुक्त कृषि भवन, गढ़वा, पिन-822114 के कार्यालय पते पर दिनांक 20.12.25 को समय 05:00 बजे अपराह्न तक निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

Important Links

Download ApplicationClick HereNew icon
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

ATMA Garhwa Accountant Vacancy 2025 Apply Last Date?

Last date is 20 December 2025

ATMA Garhwa Accountant Vacancy 2025 Total Post?

total post is 01

ATMA Garhwa Accountant Vacancy Job Type

Contract Based

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको Jharkhand District Level New Vacancy 2025 के बारे में बताया है मुझे उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी, लगातार इसी तरह के अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जल्द से जल्द जुड़ जायें धन्यवाद।