Maiya Samman Yojana New Application Start | इस दिन से भरा जाएगा मईयाँ सम्मान योजना का फॉर्म, इन दस्तावेजों को रखें तैयार

Maiya Samman Yojana New Application Start: झारखंड की सबसे बड़ी योजना मईयाँ सम्मान योजना से वांक्षित महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़ा मौका दिया है वैसी महिलाएं जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं किया था, या आवेदन करने से वंचित रही उनके लिए फिर से और एक मौका है, वो लोग अब फिर से 21 नवंबर 2025 से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम आपके जिला तहत स्तर आयोजित कैंप पर किया जाएगा ‌। इस बार आपको किसी दफ्तर की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी बस कुछ दस्तावेज को लेकर आप इस कैंप में जाकर निशुल्क आवेदन कर पाएंगे ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Maiya Samman Yojana 2025 Overview

Post NameMaiya Samman Yojana New Application Start
योजना का नाममुख्यमंत्री मईयाँ सम्मान योजना
राज्यझारखंड
लाभार्थीझारखंड के स्थाई निवासी
अनुदान राशि₹2500 प्रतिमाह
योजना का उद्देश्यराज्य की महिलाओं की आर्थिक स्तिथि में सुधार
भुगतान प्रक्रिया डीबीटी (DBT)
नया आवेदन शुरू होने की तिथि 21 नम्बर से 15 दिसंबर 2025
उम्र सीमा 18-50 वर्ष
हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215
आधिकारिक वेबसाइट http://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Maiya Samman Yojana New Application Start
Maiya Samman Yojana New Application Start

Maiya Samman Yojana New Application Start जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन

वह महिलाएं जो पहले आवेदक से वंचित रह गई थी और जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है और अगर आप झारखंड के स्थाई निवासी हो तो आप आवेदन कर पाएंगे जिसमें जरूरी दस्तावेज आधार कर्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर जो बैंक पासबुक में लिंक हो आवेदन फॉर्म जो कैंप में उपलब्ध होगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  1. आवेदिका का फोटो ।
  2. आधार कार्ड।
  3. बैंक खाता का पासबुक।
  4. राशन कार्ड।
  5. पहचान-पत्र (यदि हो तो)
  6. मोबाइल नंबर।

मंईयां सम्मान योजना क्या है?

मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है, इस योजना के तहत राज्य की 18 से 50 वर्ष के बीच की सभी वर्ग समुदाय की गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

  • परिवार की कुल आय 2.50 लाख से अधिक नहीं हो।
  • आयकर अदा करने वाले परिवार।
  • EPF धारी आवेदक महिला।
  • आवेदिका स्वयं या उनके पति – केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृति के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हो।
  • आवेदिका स्वयं या उनके पति – सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हो।
  • जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
  • जिनके परिवार* का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हो।

Read Also:-

Important Link

Download FormClick Herenewicon
Official WebsiteClick Here

FAQ

मईयाँ सम्मान योजना का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

21 November 2025 to 12 December 2025

मईयाँ सम्मान योजना का फॉर्म भरने का उम्र क्या है?

18-50 years

मईयाँ सम्मान योजना का फॉर्म कँहा भरा जायेगा?

इस योजना का आवेदन फॉर्म 21 नवंबर 2025 से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment