Ranchi Home Guard Form 2025: झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, राँची अन्तर्गत विज्ञापन सं0-01/2025 के तहत् ग्रामीण / शहरी गृह रक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित तिथि दिनांक-15.06.2025 से 30.06.2025 तक ऑन-लाईन आवेदन www.recruitment.jharkhand.gov.in पर आमंत्रित किया गया था। अत्यधिक वर्शा, सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बाधित रहने, काफी संख्या में आवेदक का आवेदन अपूर्ण रहने, आवेदन पत्र नहीं भरने, शुल्क भुगतान नहीं होने आदि से संबंधित अनेको आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद रांची गृह रक्षा वाहिनी के और से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए ऑन लाईन आवेदन करने की तिथि विस्तारित कर दिया गया है। वैसे अभ्यर्थी जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए है वह दिनांक-09.07.2025 से 16.07.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।